दिनांक 17-03-2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के समस्त उपनिरीक्षकगण संग पुलिस लाइन में गोष्ठी आयोजित कर निम्नलिखित दिशा निर्देशि दिए गए । 📌📌

👉 1-IGRS पर लम्बित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें । लम्बित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर सम्बन्धित उ0नि0 के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी ।

👉 2-ITSSO पोर्टल पर लम्बित पोक्सो एक्ट की विवचनाओं का समयबद्ध सफल निस्तारण करें । अगर विवेचना निस्तारण समयबद्ध नही जाती है तो सम्बन्धित विवेचनाकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा कार्यवाही करते हुए उ0नि0 सुधीर कुमार थाना दक्षिण के विरूद्ध प्रारम्भिक जाँच अमल में लाई गयी है ।

👉 3-ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत अपराधियों का पूर्ण सत्यापन करना सुनिश्चित करें । लापरवाही बरतने वाले उ0नि0 के विरूद्ध का जाएगी कार्यवाही ।

👉 4- सभी उ0नि0 प्रतिदिन जनपद के मुख्य चौराहों, बाजारों, भीड़भाड़े वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चैकिंग करना सुनिश्चित करेंगे ।

👉 5-लूट / चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चैकिंग एवं अपराधियों के तस्दीक की कार्यवाही को प्रभावी बनाएँ ।

👉 6-छोटी से छोटी घटनाओं में तत्काल संज्ञान लें एवं निरोधात्मक कार्यवाही को प्रभावी बनाएँ ।

👉 7- वरिष्ठ पुलिस धीक्षक फिरोजाबाद द्वारा विवेचना में लापरवाही करने के चलते चौकी इंचार्ज उरावर हस्तर्फ थाना नगला खंगर उ0नि0 रणजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है ।

👉 8-महिला सम्बन्धी शिकायतों का उचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने एवं जनसुनवाई में लापरवाही बरतने पर उ0नि0 संदीप कुमार चौकी प्रभारी ककरऊ कोठी थाना उत्तर को तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी पद से हटाया गया है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh