उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मा0 मंत्री श्री जयवीर सिंह जनपद के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री कल रविवार को जनपद, फिरोजाबाद में सिरसागंज स्थित अपने आवास पर प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे। इसमें जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी फिरोजाबाद द्वारा नामित नोडल अधिकारी सुनवाई के दौरान उपस्थित रहेंगे। इसके उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसागंज फिरोजाबाद में मानसिक मेगा कैम्प का शुभारम्भ, आशाओं को मोबाईल वितरण एवं फिजियोथेरेपी यूनिट में नवीन मशीनों का लोकार्पण करेंगे। शाम 06ः00 बजे बस स्टैण्ड मेन चैराहा सिरसागंज फिरोजाबाद में रामायण कान्क्लेव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम लवकुश द्विवेदी निदेशक अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया गया है। पर्यटन मंत्री देर शाम तक लखनऊ वापस आयेगे।