तहसील जसराना में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने दिन में विद्युत खम्भों पर लाइट जलते पाए जाने पर नगर पंचायत जसराना के दो बिजली मिस्त्रियों की सेवाए समाप्त करने व लेखा लिपिक का वेतन रोकने के दिए निर्देश।
स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण कराने के उददेश्य से शासन के निर्देशन में आज शनिवार को जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की अध्यक्षता में तहसील जसराना में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो फसल कट रही है उसे अभियान चलाकर कृषि भूमि का सीमांकन व पैमाइश करा दिया जाए। उन्होने राजस्व के जमीन विवादों के महत्वपूर्ण मामलों में पुलिस व राजस्व की टीम को मौके पर ही निस्तारण कराने के लिए भेजा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विद्युत खम्भों पर दिन में भी लगातार लाइट जलने की शिकायत मिलने पर शिकायत को सत्यापित कराया गया और सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग के अनिल व उमेश दोनो बिजली मिस्त्रियों की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को दिए, इसके साथ ही उन्होने नगर पंचायत के लेखा लिपिक कमल सिंह की लापरवाही व कार्य में शिथिलता पाए जाने पर वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश ई0ओ0 नगर पंचायत को दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापरक एवं निर्धारित समय अंतराल में किया जाए, निस्तारित आख्या का भौतिक सत्यापन स्वयं कर लिया जाए। उन्होने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं के लाभार्थियों के लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्र संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित किया जाए। ताकि पात्र लाभार्थियों को विशेष योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों वाली योजनाओं में विशेष रुचि लेकर संबंधित अधिकारी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति करें।
उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए कि भूमि विवाद शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए। समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों एवं भूमि-विवाद से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण किए जाने हेतु उन्होंने कहा कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही कर पीड़ित को कब्जा दिलाएं तथा अनाधिकृत कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। पुनः कब्जा करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किए जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों, राशन कार्ड, विद्युत विभाग, आवास योजना, शौचालय योजना आदि से सम्बंधित 134 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 9 शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण किए गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस सम्बंधित शिकायतों को सुना एवं उनके प्रभावी व निर्धारित समयावधी में निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारीयों को दिए। इस दौरान डीएफओ विनय नायक, मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी जसराना, क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।