फिरोजाबाद। बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा जिला मुख्यालय पर डीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बाबा साहब की जयंती पर आंबेडकर पार्को की साफ-सफाई कराने एवं शोभायात्रा मार्ग को सही कराने की मांग की गई है।
शुक्रवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष देवानंद गौतम के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी रवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती परम्परागत तरीके से मनाई जाती है। 14 अप्रैल को रसूलपुर आंबेडकर पार्क में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। वहीं 16 अप्रैल को शाम को शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी। जो कि सेंट्रल चौराहा, नालबंद चौराहा, आंबेडकर पार्क रसूलपुर, आगाशाह मस्जिद, मौहम्मदपुर, मौहल्ला दुली, डाकखाना चौराहा होते हुए कोटला चुंगी से नगला मिर्जा बड़ा, सैलई, ठारपुठा चौराहा, रैपुरा रोत होते हुए नगला करन स्थित डॉ अम्बेडकर डिग्री कॉलेज में पहुंचकर सम्पन्न होगा। ज्ञापन देने वालों में भूप सिंह निगम, केपी सिंह एडवोकेट, अजय कुमार राही, लोकेश कुमार, लवलेश बौद्ध, सुशील कुमार, वीरेंद्र कुमार, रवि आनंद, सूरज किरण सच्चिदानंद, वीरेंद्र सुमन, जगदीश भाई, सनी निवेश, वेद प्रकाश, बॉबी लाला, विष्णु कश्यप, रामबीर सिह तारबाबू आदि मौजूद रहे।