फिरोजाबाद। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष विभाग द्वारा नगर निगम के अटल पार्क में नियमित योग शिविर लगाया जा रहा है। जो प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक रहता है।
गुरूवार को शिविर के 16 में दिन आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगला चूरा योग वैलनेस सेंटर के प्रभारी डॉक्टर पीएस राणा ने योगाभ्यास कराया। योग और प्राणायाम से होने वाले लाभ से लोगों को अवगत कराया। आयुर्वेदिक चिकित्सालय बुर्ज नत्थू टूंडला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने लोगों से जीवन में आयुर्वेद को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हैं, यह योग शिविर सरकार की सजगता के परिचायक हैं। शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहां कि योग का अर्थ है जोड़ना। योग हमारे शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को आपस में जोड़कर हमें परिपूर्ण मानव बनाते हुए परमात्मा से मिलन करता है। इस अवसर पर सेवा सदन के प्रवीण अग्रवाल, करन सिंह राठौर, राजभान सिंह गुर्जर, अंबुज गोस्वामी, सुरेश कुमार, सुलक्ष्णा, महिमा एवं गरिमा शंखवार आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार