दिनाँक 05.12.2022 को मु0अ0स0 665/22 धारा 306 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद पर पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना प्र0नि0 शिकोहाबाद द्वारा सम्पादित की जा रही थी । जिसमे एफआईआर मे नामित अभियुक्त योगेन्द्र सिंह काफी दिनो से वाँछित चल रहा था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में वांछित अपराधियों व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे दिनांक 13.03.2023 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखबिर की सूचना पर आज दि0 13.03.2023 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर यदुवंश नगर यादव कालौनी से अभियुक्त योगेन्द्र को गिरफ्तार किया गया । साथ ही थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा 03 वारंटियों 01. विनोद उर्फ मंजीत 02. फेरी सिंह 03. भीष्मपाल को गिरफ्तार किया गया । जिनको समय से मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
👉 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. योगेन्द्र सिंह पुत्र श्री नाहर सिंह नि0 नगला तुर्सी मौजा भैंडी थाना जसराना जिला फिरोजावाद हाल पता आईटीआई संचालक भोगांव थाना भोगांव जिला मैनपुरी ।
02. विनोद उर्फ मंजीत पुत्र रोहन सिंह निवासी लभौआ थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
03. फेरु सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी नगला ठकुरी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
04. भीष्मपाल पुत्र नेम सिंह निवासी नगला बलुआ थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
👉 आपराधिक इतिहास योगेन्द्र सिंह उपरोक्तः-
1. मु0अ0स0 665/22 धारा 306 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 184/18 धारा 427/336 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 322/14 धारा 147/148/149/307/392/506 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 203 धारा 306 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
👉 गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. का0 962 अमन छौकर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. का0 उग्रसेन थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद