वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या मे वांछित चल रहे अभि0 त्रिभुवन सिंह सम्बंधित मु0अ0सं0 217/22 महाराणा प्रताप चौक से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया एवं दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहे अभि0 मनू कुशवाह सम्बन्धित मु0अ0सं0 35/2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर पूछताछ कर थाना हाजा पर पूर्व से पंजीकृत अभियोगो में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
👉 गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1– त्रिभुवन सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम रुरिया थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद ।
2– मनू कुशवाह पुत्र रमेश वावू निवासी ग्राम अनूप नगर थाना सिविल लाइन जिला इटावा ।
👉 अभियुक्त त्रिभुवन उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-अ0स0 217/22 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 द0प्रति0अधि0 थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
👉 अभियुक्त मनू कुशवाह उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1-अ0स0 35/2023 धारा 498 ए , 366, 376 , 506, भादवि व 3/4 दहेज अधि0 थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
👉 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना नगला खंगर –
1- थानाध्यक्ष श्री महेश सिहं थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
2- उ0नि0 सौरभ शर्मा थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
3- उ0नि0 विजन सिहं थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
4- का0 708 दिनेश कुमार थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
5- का0 855 संजीत कुमार थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।