फिरोजाबाद। जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन फिरोजाबाद द्वारा होली मिलन समारोह एवं वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक प्रकाश चंद गुप्ता ने की।
जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक सत्यव्रत गुप्ता, देवेंद्र पचौरी, चेयरमैन प्रदीप मित्तल पम्मी, अध्यक्ष डीसी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल जैन, नीरज अग्रवाल, सचिव अनिल लहरी ने वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों का स्वागत किया। साथ ही होली की गले मिलकर शुभकामनाऐं दी। सभी खिलाड़ियों का संयोजक कामरान खान, मधुर दत्त बंसल, तारिक अली अभिवादन किया। बैठक में वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी वकार अहमद ने समर क्रिकेट लीग को पुनः प्रारंभ किये जाने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश चंद गुप्ता डीसी, सचिव अनिल लहरी ने कहा कि इस वर्ष से मई के महीनें में वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन फिरोजाबाद के द्वारा समर क्रिकेट लींग टूर्नामेंट प्रारंभ किया जाएगा। समर लीग की विजेता टीम को 31000 रूपए का नगद पुरस्कार व उप विजेता टीम को 21000 रूपए का पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। खिलाड़ियों को भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मैन ऑफ द सीरीज व सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग को भी पुरस्कार पुरस्कार दिया जाएगा। बैठक में सतीश शर्मा, शैलेंद्र पालीवाल, प्रमोद सैनी, अतुल जैन, प्रदीप भारद्वाज, निर्दोष गोल्डी, गोपाल अग्रवाल, संजय गुप्ता, सुधीर सिंह, आशीष अग्रवाल, रवि शर्मा, रुपेश अग्रवाल, मुकेश गुप्ता मामा आदि मौजूद रहे।