आज रविवार को प्रो० राजेन्द्र सिंह सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर-01 सुहाग नगर फिरोजाबाद में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय फिरोजाबाद के तत्वाधान में पूर्व सैनिक पुनर्मिलन समारोह जिलाधिकारी रवि रंजन की उपस्थिति में पूर्ण हर्षोउल्लास एवं उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन में निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश, ब्रिगेडियर आर० रवि (अ0प्रा0) ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जिसमें पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को सम्बोधित करते हुये कहा कि देश सेवा में तत्पर सैनिकों और उनके बलिदान की बजह से हम सब सुरक्षित है। यहाँ शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। समस्त पूर्व सैनिकों को अनुशासन में रहते हुये एक जुट होकर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु शासन एवं प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में बल दिया गया। साथ ही निदेशालय व शासन स्तर से त्वरित गति से समस्याओं के निराकरण कराये जाने का आश्वासन भी दिया गया। निदेशक द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्द भेंट कर उनका स्वागत किया गया एवं सेना मैडल एवं शौर्य चक्र विजेताओं के साथ-साथ वीर नारियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानितः किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा भी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये समस्त पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों का आभार व्यक्त किया और स्वच्छता की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुये समाज में भाई चारे की भावना एवं एकता प्रेरक बनने की ओर भी बल दिया तथा पूर्व सैनिकों की समस्याओं के सम्बन्ध में शीघ्रः निस्तारण कराये जाने की बात कही गयी। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद कमाण्डर नवीन कटियार ने वर्ष 2022-23 में कृत कार्यवाही सम्बन्धी प्रगति आख्या पर प्रकाश डालने के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में उपस्थित पूर्व सैनिक समुदाय को अवगत कराया गया। पॉलीक्लीनिक ई०सी०एच०एस० ऑफीसर इंचार्ज फिरोजाबाद कमाण्डर बिजेन्द्र सिंह (अप्रा०) ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते हुये नवीनतम योजनाओं पर प्रकाश डाला। नवागत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद द्वारा भी शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित करते हुये समस्त पूर्व सैनिकों एवं वीर नारिये एवं उनके आश्रितों की की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया गया।
एन०सी०सी० 6 यूपी बटालियन फिरोजाबाद के कैडिटों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ-साथ सह संचालक के रूप में भी कार्य किया गया तथा पं० जेपीएस हाईटेक स्कूल फिरोजाबाद एंव संस्कार इन्टरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद के छात्र एवं छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में वीर नारियां, पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित एवं कर्नल ओपी यादव उपाध्यक्ष सैनिक बंधु समिति सूबेदार मेजर रामवीर सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय पूर्व सैनिक लीग आदि पूर्व सैनिक एवं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नायब सूबेदार छोटे लाल यादव द्वारा किया गया। अंत में उपस्थित वीर नारियां समस्त पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों का आभार व्यक्त करते हुए सौंदर्य पूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का समापन हुआ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh