WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। शबे बरात व होली के त्यौहार को लेकर एसपी सिटी कार्यालय पर सभी धर्म गुरूओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में शबे बरात व होली का त्यौहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की।
रविवार को हिंदू-मुस्लिम धर्म गुरूओं की एक बैठक एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एसपी सिटी ने कहा कि शबे बरात और होली के त्यौहार पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के अलावा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये। किसी को कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी। हजरत मौलाना फारूक, मुफ्ती तनवीर कासमी, मौलाना अमीन अख्तर. ने शहर की आवाम से अपील करते हुए कहा कि मस्जिदों में इबादत करें, सड़कों पर मोटरसाइकिल पर ना घूमे, रोजा रखकर फजिर की नमाज पढ़कर दुआ करके मोहब्बत के साथ घरों को वापस आ जाए। प.ं मुन्ना लाल शास्त्री ने कहा कि हम सब मिलजुल कर एक साथ त्यौहारों को मनाते चले आए है। इस बार भी दोनों त्योहारों पर एकता की मिसाल को बनाए रखेंगे। उन्होंने हिंदू भाइयों से कहा कि मुस्लिम समाज के त्यौहार को देखते हुए उनको रंग डालने से बचें। करबला कमेटी अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने कहा कि शबे बरात की रात बहुत मुकद्दस रात है। इस रात में मस्जिद में रहकर अल्लाह से दुआ करें। बैठक में सीओ सिटी कमलेश मिश्रा, इंस्पेक्टर दक्षिण राजेश पांडे,. इंस्पेक्टर रसूलपुर कमलेश सिंह, इंस्पेक्टर रामगढ़ रवि त्यागी, इंस्पेक्टर उत्तर नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media