फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय दबरई पर जिलाध्यक्ष रमेश चंचल की अध्यक्ष्ता में आयोजित की गई। बैठक में बढ़ती मंहगाई को लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष रामसवेक यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी देशवासियों को होली के उपहार में पचास रूपए गैस सिलेंडर पर वृद्वि कर दिया हैं। समाजवादी पार्टी इसका पूरजोर विरोध करती हैं। देश में लगातार बढती जा रही मंहगाई से मध्यमवर्गीय व गरीब लोगों की कमर टूट चुकी है। राजकुमार राठौर ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा सरकार बिजली की दरों में वृद्वि करने जा रही है। जिसका हम पूर जोर विरोध करते है। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के त्यौहार के बाद मंहगाई और बिजली की दरों में हो रही बढ़ोत्तरी के विरोध में समाजवादी पार्टी अधिकारिायों को ज्ञापन सौपेंगी। साथ ही मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगी। बैठक में पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव, महानगर अध्यक्ष योगेश गर्ग, गुलाब सिंह यादव, डा. विजय आर्या, नीरज यादव, हनीफ खाकसार, केवी यादव, शम्मी कपूर, चरण सिंह यादव, राजन यादव, सुशील यादव, रजा अली, अशोक यादव, इं अभिषेक यादव, बॉबी यादव, प्रेमपाल सिंह, उदयवीर सिंह यादव, पं. दिनेश चंद्र शर्मा, राधाकृष्ण यादव, सलीम, नजीम, राधेश्याम यादव, आदर्श यादव, अंकील अंसारी, अंशुल विक्रम यादव, मोहित राठौर आदि मौजूद रहे।