आगामी त्यौहार होली एवं शब-ए-बरात को लेकर जनपद पुलिस की चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था ।
▪️ भारी मात्रा में पुलिस बल की की गयी तैनाती ।
▪️ श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद संग जनपद में किया पैदल भ्रमण / गस्त ।
▪️ होलिका स्थलों का निरीक्षण कर आमजन से वार्ता कर दिलाया सुरक्षा का एहसास ।
▪️ जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है कटिबद्ध ।
▪️ छोटी से छोटी घटना पर डायल 112 करें, पुलिस तत्काल पहुँचेगी आपके पास ।
आगामी त्यौहार होली एवं शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज दिनांक 04-03-2023 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा, जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्गत नालबंद चौराहे से थाना रसूलपुर तक पैदल गस्त किया गया । गस्त के दौरान महोदय द्वारा होलिका स्थानों का निरीक्षण करत हुए आमजन से वार्ता कर उनकी समस्या के बारे में जाना गया साथ ही त्यौहारों को सकुशल मनाने हेतु अपील की गयी । पैदल गस्त के दौरान आमजन को पुलिस की चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में एहसास कराया गया । इस दौरान महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद को 06 जोन एवं 21 सैक्टरों में बाँटा गया है जिसमें भारी मात्रा में पुलिस बल 26 क्यूआरटी मोबाइल, 22 थाना मोबाइल गाडी, 46 पीआरवी चार पहिया गाडी, 31 प्रभारी निरीक्षक / निरीक्षक, 531 मुख्य आरक्षी / आरक्षी, 280 होमगार्ड, एक कम्पनी पीएसी एवं 08 फायर ब्रिगेड की ड्यूटी लगायी गयी है । साथ ही कस्बा / ग्राम / मौहल्लों / मजरों में लोकल समितियाँ, सम्भ्रांत नागरिकों की भी ड्यूटी लगायी गयी है जो कि त्याहौरों को सकुशल मनाने में पुलिस / प्रशासन का सहयोग करेंगे । जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है । छोटी से छोटी घटना पर आप डायल 112 करें तत्काल पुलिस आपके पास पहुँचेगी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक उत्तर, दक्षिण, रसूलपुर एवं भारी मात्रा में पुलिस बल उपस्थित रहा ।