एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा आगामी होली एवं शब-ए-बरात त्यौहारों पर पुलिस प्रबन्ध के दृष्टिगत की गई समीक्षा बैठक ।
✅जनपद में अवैध शस्त्र/ शराब बेचने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु थानाध्यक्षों को दिये गये दिशा-निर्देश ।
✅थाना स्तर पर होली समितियों का गठन कर उनकी देखरेख में होलिका दहन कराने हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित ।
✅मा0सुप्रीम कोर्ट/शासन की गाइड़लाइन के अनुरुप डी0जे0 संचालकों संग वार्ता कर निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु दिये गये हैं आवश्यक निर्देश ।
दिनांक 03-03-2023 को पुलिस लाइन्स फिरोजाबाद स्थित सभागार कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी होली एवं शब-ए-बरात त्यौहारों के दृष्टिगत अपराध गोष्ठी आयोजित की गई । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ- साथ समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी आदि उपस्थित रहे । महोदय द्वारा गोष्ठी के दौरान लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को समुचित निर्देश दिये गये, साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गयी तथा सराहनीय कार्य करने वाले प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष का उत्साहवर्धन किया गया ।
जनपद में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों अवैध शराब, अवैध शस्त्र बरामदगी, वांछित अभियुक्त / वारंटी / ईनामियाँ / टॉप-10 / गैंगस्टर / हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । जनपद में हत्या, लूट, अपहरण के ऐसे मामले जो अभी तक अनवर्क आउट है टीम बनाकर उनका जल्द खुलासा करते हुए, साथ ही अवैधानिक कार्यों में संलिप्त अपराधियों, सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों, चोर व लुटेरों, बैंक में लूट करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चिन्हित कर एवं महिला सम्बन्धी अपराध पर गम्भीरता से कठोर कार्यवाही करने तथा सीएम हेल्प लाइन / आईजीआरएस से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
गोष्ठी के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर स्थानीय डी0जे0 संचालको, पीस कमेटी के सदस्यों तथा लोकल होलिका समितियों संग मीटिंग आयोजित करते हुए त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संवाद स्थापित किया जाय साथ ही छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वंय पहुँचकर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण किया जाये