फिरोजाबाद। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां ने नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी रवि रंजन व एसएसपी आशीष तिवारी को सौंपा गया है। जिसमें कहा है आगामी शबे बरात व होली के त्यौहार एक ही दिन है। जिस कारण मिश्रित आबादी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम करने, शहर में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग की है। डीएम-एसएसपी ने कहा कि शबे बरात व होली के त्योहारों पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। हमने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान मोहर्रम कमेटी दक्षिण अध्यक्ष इकबाल वारसी, सर्वधर्म एकता विचार मंच के अध्यक्ष शारीक खान, महासचिव सैफ चौधरी,. कोषाध्यक्ष फैजान उल्ला खान., फैजान कुरैशी आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 236