आज दिनांक 02-03-2023 को उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना ‘टूण्डला पर तथा क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना फरिहा पर आगामी त्यौहारों होली व बारावफात के संबंध में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान ,संभ्रांत व्यक्ति एवं धार्मिक व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें थानों पर उपस्थित सभी आगुंतकों से आगामी त्यौहारों होली व बारावफात को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में सुझाव प्राप्त किये गये तथा सभी आमजनों से आने वाले त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपींल की गयी ।

साथ ही मीटिंग के दौरान उपस्थित सभी डीजे संचालकों को भी मा0 न्यायालय के आदेश निर्देशों के अनुसार डीजे का संचालन करने के सम्बन्ध में उचित दिशा निर्देश दिये गये ।

फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल डायल-112 एवं सम्बन्धित थाने पर सूचना देने का कष्ट करें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हरसम्भव मदद की जायेगी ।

जनपद के समस्त आमजनो से अपील है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाटसअप, इन्सट्राग्राम , यूट्यूब आदि) का जिम्मेदारी पूर्ण प्रयोग करें किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर, आपत्तिजनक पोस्ट किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर न करें और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभायें । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार से कानून एवं शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों को बख्शा नही जायेगा, उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh