वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशानुसार वारंटी अभिय़ुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी अभियुक्त बन्टी पुत्र किशनलाल (उम्र करीब 40 वर्ष) निवासी बिजली घर के पीछे रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित एसएसटी न0 928/16 अ0स0 188/15 धारा 138 विद्युत अधिनियम बनाम बंटी थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद दिनांक पेशी 14.03.2023 मा0 न्यायालय एएसजे द्वितीय फिरोजाबाद को उसके घऱ पर दविश देकर दिनाँक 02.03.2023 को गिरफ्तार किया गया है । वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- बन्टी पुत्र किशनलाल निवासी बिजली घर के पीछे रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस-टीम-
1-प्र0नि0 श्री अनुरूध्द प्रताप सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2- उ0नि0 अलबीना पठान थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3. का0 1440 रामवीर सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. का0 542 शिवाजी पुण्डीर थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।