संदिग्ध परिस्थितियों में हाई स्कूल की छात्रा की फाँसी पर लटकने से मौत पिता का आरोप पेपर खराब होने सेदुखी होकर की आत्म हत्या पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
फिरोजाबाद जिले के नगर थाना उत्तर के मोहल्ला सत्य नगर में मधू पुत्री सर्वेश 15 वर्षीय हाई स्कूल की परीक्षा दे रही किशोरी के शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फाँसी के फंदे पर लटका मिला सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया
मृत छात्रा के पिता का आरोप है बेटी हाई स्कूल की परीक्षा देने गयी थी वापस आयी तो उदास थी पिता मजदूरी पर गया था माँ ने देखी बेटी उदास है कमरे थी पानी को बुलाया तो कमरा बन्द था दरवाजा खटखटाया नही खुला जंगले से देखा फाँसी के फंदे पर लटकी थी सूचना पर पुलिस आ गयी शव ले गयी पेपर ख़राब होने के कारण आत्महत्या कर ली है