फिरोजाबाद। शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा घरेलू गैस के दामों में इजाफा होने पर हाथों में गैस सिलेडर लेकर नालबंद चौराहे से लेकर नाले की पुलिया तक विरोध प्रदर्शन किया गया।
बुधवार को शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुल हुदा लाला राईन गांधी के नेतृत्व में नालबंद चौराहे से लेकर नाले पुलिया तक हाथों में गैस सिलेंडर लेकर जूलूस निकाला गया। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। लाला राइन गांधी ने कहा है भाजपा सरकार दिन पर दिन घरेलू घर के गैस का दाम बढ़ाकर लोगों के घर बिगाड़ रही। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। लोगों का घर का गुजारा चलाना मुश्किल पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में शोएब खान, सोनू, अनीश राइन, अमन द्विवेदी, मुन्नी खान, मुस्कान, बबलू वर्मा, नदीम कुरैशी, अशरफ अंसारी, मुकीम अंसारी, शाहनवाज खान, इमरान कुरेशी आदि रहे।