फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एण्ड एक्टिविस्ट (निफा) द्वारा वर्ल्ड एनजीओ डे के अवसर पर 27 फरवरी को डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम करनाल हरियाणा में नेशनल कॉन्फ्रेंस एवं राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विशिष्ट अतिथि संजय भाटिया (सांसद सदस्य), जगजीत सिंह दर्दी (पद्मश्री अवार्डी), अनीस यादव आईएएस (डिप्टी कमिश्नर करनाल), गंगाराम पुनिया आईपीएस (सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस करनाल), एस साहिब थिंद (कनाड़ा), डॉ. मुकेश अग्रवाल स्टेट सेक्रेटरी (रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा) रहे।
कार्यक्रम के आयोजक प्रीतपाल सिंह पन्नू राष्ट्रीय चेयरमैन (निफा), हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्ट के गरिमामय उपस्थिति में हरियाणा के आईजी शिवासकबिराज के कर कमलों से द्वारा एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व रक्तवीर अमित गुप्ता को राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड प्राप्त करने के बाद संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक अमित गुप्ता ने कहा कि संस्था को आज राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर गर्व महसूस हो रहा है। यह राष्ट्रीय अवार्ड पूरी संस्था के सदस्य और हर एक रक्तदाता को समर्पित करते हुये कहा कि आज यह अवार्ड पूरी टीम की मेहनत व क्षेत्र के लोंगों के सहयोग से मिला है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh