फिरोजाबाद। एस.आर.के. पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिरोठिया ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद महाविद्यालय की छात्रा गौरी, नैना, राधा ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर कार्यकम का आगाज किया। वही महाविद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। प्राचार्य डॉ प्रमोद सिरोठिया ने कहा कि मैं सदैव अपने विद्यार्थियों के हित में साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने बेटियों से ऊंची उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ एन.एस.एस. स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र संतोष कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग नरेंद्र कुमार एवं रवि कुमार का रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh