वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/ वांरटी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 380/15 धारा 498ए/323 भादवि ¾ डीपीएक्ट के वाँछित 01 नफर वारण्टी अभियुक्त योगेन्द्र को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा दि0 28.02.2023 को मु0अ0स0 380/15 धारा 498ए/323 भादवि ¾ डीपीएक्ट थाना नारखी पर पंजीकृत अभियोग में वांछित वारंटी अभियुक्त योगेन्द्र पुत्र मुन्नालाल उर्फ मुनेन्द्र निवासी नगरिया थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- योगेन्द्र पुत्र मुन्नालाल उर्फ मुनेन्द्र निवासी नगरिया थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्र0नि0 श्री उमापति मिश्र थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 मुनेश कुमार चौकी प्रभारी नगला बीच थाना रजावली फिरोजाबाद ।
3. है0का0 335 शिवकुमार थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
4. कां0 1007 अभिषेक शर्मा थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।