फिरोजाबाद। उत्तर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव दादा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें व्यापारियों ने कहा कि कोटला चुंगी पुल के नीचे मंगल बाजार पुनः लगाए जाने से फिरोजाबाद क्लब चौराहा से कोटला चुंगी तक जाम लग जाजा है। जिस कारण स्कूल के ऑटो व बसे फंस जाती हैं। जिससे बच्चे घंटों जाम में फंसे रहते है। वहीं मंगल बाजार के चलते स्थानीय दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंच पाते है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मंगलबाजार को वहॉ से स्थानानंतरित कराने की मांग की है। इस दौरान पंकज यादव, परसराम लालवानी, भानु उपाध्याय, अर्जुन उपाध्याय, विवेक कौशल आदि व्यापारी मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 248