वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जिला बदर अभियुक्तगण के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में देखरेख शान्ति व्यवस्था, व चैकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन स्थान, तलाश वाँछित व रोक थाम जुर्म जरायम से प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय हमराही पुलिस बल द्वारा जिला बदर अभियुक्त रमाकान्त उर्फ रिंगा पुत्र मुकुट सिंह निवासी दरिगापुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद जो श्रीमान जिलाधिकारी, फिरोजाबाद के आदेश अनुपालन में दिनांक 16.01.23 से 06 माह हेतु जिला बदर था को दिनांक 26.02.23 को समय 19.30 बजे दरिगापुर ओवर ब्रिज के पास अहमदपुर जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया गया । जिला बदर रमाकान्त उर्फ रिंगा की तलाशी में उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध में अभि0 रमाकान्त उर्फ रिंगा के विरूद्ध मु0अ0सं0 125/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 126/23 धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
1-गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1-रमाकान्त उर्फ रिंगा पुत्र मुकुट सिंह निवासी दरिगापुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद
2-बरामदगी का विवरणः-
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर
02 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
3-अभियुक्त रमाकान्त उर्फ रिंगा का आपराधिक इतिहासः——
1- मु0अ0सं0 36/18 धारा 307 भादवि थाना सिरसागंज
2- मु0अ0सं0 37/18 धारा 25 ए एक्ट थाना सिरसागंज
3- मु0अ0सं0 588/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना सिरसागंज
4- मु0अ0सं0 161/20 धारा 147, 148, 149, 188, 269, 270, 307, 427, 504, 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना सिरसागंज
5- मु0अ0सं0 185/19 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 34 भादवि थाना सिरसागंज
6- मु0अ0सं0 125/23 धारा 3/25ए एक्ट थाना सिरसागंज
7- मु0अ0सं0 126/23 धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डा अधि0 थाना सिरसागंज
4-गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्र0नि0 उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज
2-उ0नि0 श्री राजनारायण थाना सिरसागंज
3-उ0नि0 श्री कुंवरपाल सिंह थाना सिरसागंज
4-कानि0 750 नरेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज