मां बच्चों की प्रथम गुरु होती है, अगर मॉ संस्कारित होगी तो परिवार भी संस्कारित होगा-साध्वी प्राची
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मातृशक्ति समन्वय सम्मेलन चंद्रनगर महानगर द्वारा तिलक इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आई साध्वी प्राची दीदी ने कहा कि मातृशक्ति सम्मेलन के माध्यम से नई पीढ़ी को अपनी सनातन संस्कृति और धार्मिक संस्कारों को बारे में अवगत कराया जा रहा है।
डॉ साध्वी प्राची दीदी ने मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि परिवार में संस्कार की बहुत आवश्यकता है। जिस घर में महिला संस्कारित है उस घर की बेटी कभी लव जिहाद का शिकार नहीं हो सकती। मां बच्चों की प्रथम गुरु होती है। अगर मॉ संस्कारित है तो परिवार भी संस्कारित होगा। अपने बच्चों को वीरांगनाओं वीर महापुरुषों के बारे में समय-समय पर जानकारी देनी चाहिए। तो बच्चे कभी भी पश्चिमी सभ्यता का शिकार नहीं हो सकते, ना ही किसी लव जिहाद की शिकार हो सकते है।ं उन्होंने कार्यक्रम में आई हुई सभी महिलाओं से निवेदन करते हुए कहा कि अपने बच्चों को संस्कारित बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मंजू शर्मा प्रधानाचार्य महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज एवं संचालन सेविका समिति की महानगर कार्यवाह विभूति शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी नीलम चौहान, विशिष्ट अतिथि आत्रैयी पालीवाल सह संस्थापक एवं प्रधानाचवार्य नव जाग्रति इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर प्रचारक धर्मेंद्र जी, विद्यार्थी प्रचारक जितेंद्र, विवाह कुटुंब प्रबोधन संयोजक मुकेश गुप्ता, सह विभाग कार्यवाह बृजेश, महानगर कार्यवाह गौरव, सह महानगर कार्यवाह रामकुमार, संघचालक डॉ रमाशंकर सिंह, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh