फिरोजाबाद। शुक्रवार को महात्मा गांधी बालिका (पीजी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जी 20 विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम किया गया। छात्राओं ने आगामी रोजगार को लेकर जानकारी दी। डा. निष्ठा शर्मा एवं संध्या दिवेदी ने जी-२० के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में जानकारी देते हुए एनएसएस के कार्यो के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने जी-२० शीषर्क पर अदीबा, निधि शर्मा, ममता, निशा सिंह, संगम प्रभा सिंह, कोमल गुप्ता, तथा संवेदना दुबे, संजना तथा रौनक आदि छात्राओं ने अति मनमोहक शीर्षक पर उपयुक्त पोस्टर बनाये। इसमें करीब 200 छात्राओं ने भाग लिया।
About Author
Post Views: 191