फिरोजाबाद। गांव दौलतपुर में आयोजित शिविर में अमर दीप पीजी कॉलेज की एनएसएस की छात्राओं ने रैली निकाल ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। साथ ही गांव स्वच्छता अभियान चलाया। एनएसएस की छात्राओं ने पर्यावरण की रक्षा दुनिया की सुरक्षा, सब रोगों की एक दवाई घर में रखें साफ सफाई, पेड़ लगाओ प्रदूषण भगाओ, पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें आदि नारे लगाते हुए गांव वासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। द्वितीय सत्र में इस्कॉन मंदिर गाजियाबाद से पधारे संत विष्णु गौर दास ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल बाबू शुक्ला, डॉ कल्पना गौतम, स्वीटी गुप्ता, बृजकिशोर, सुनील प्रताप, सुशील प्रताप आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 173