फिरोजाबाद। फुलौरा दौज पर महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें 72 जोड़ो का विधि-विधान से दान-दहेज देकर विवाह सम्पन्न कराया गया।
मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष डा. राधेश्याम कुशवाह द्वारा एडवांस वाटिका में 72 जोड़ो का विधि-विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 71 हिंदू जोड़ो ने सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई। वहीं एक मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया। इस दौरान डा. संजय कुशवाह, मुन्नालाल झा, राजकुमार राठौर, कविता कुशवाह, डा. बृजेश शर्मा, रमेश चंद्र चंचल, अनुपमा शर्मा आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 228