आज मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन द्वारा विकास खण्ड शिकोहाबाद कार्यालय का निरीक्षण किया गया। हरिओम शर्मा वाहन चालक अनुपस्थित पाये गये। इनका आज का वेतन रोका गया है, भ्रमण पंजिका 17 फरवरी 2023 से अपडेट नहीं पायी गयी, परिलक्षित होता है कि 17 फरवरी के बाद किसी अधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण नहीं किया गया। गं्रांट रजिस्टर पार्ट-1 एवं पार्ट-2 के अवलोकन से विदित हुआ कि अनुरक्षण एवं अन्य मदों में धनराशि शेष पडी है, जिसे नियमानुसार खर्च करने व वापस करने की कार्यवाही करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण पंजिका में उनके द्वारा ग्राम पंचायत नावली गोवंश आश्रय स्थल के निरीक्षण का परिपालन करना नहीं पाया गया। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल निरीक्षण का परिपालन कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं जी0पी0एफ0 पासबुक का अवलोकन किया गया। पुष्पेन्द्र कुमार ग्रा0वि0अ0 की सेवा पुस्तिका में चिकित्सा अवकाश की एन्ट्री विधिवत नहीं पायी गयी। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों सेवा पुस्तिका एवं जी0पी0एफ0 पासबुक का स्वयं परीक्षण कर एन्ट्री ठीक करायें। कैश बुक 20 अक्टूबर 2021 के पश्चात अपडेट नहीं पायी गयी। मनरेगा कार्य में 1175.52 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 578.18 लाख के कार्य हुए है। कम प्रगति के सम्बन्ध में ए0पी0ओ0 को प्रगति बढाने हेतु चेतावनी निर्गत की गयी है। ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढाने तथा छुट्टा गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित कर चारे की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। विकास खण्ड परिसर एवं शौचालयों में साफ-सफाई के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण के दौरान प्रदीप कुमार पाण्डेय परियोजना निदेशक, सिद्धार्थ मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी, ए0डी0ओ0 (पं) एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
विकास खण्ड के निरीक्षण के उपरान्त ग्राम पंचायत दखिनारा में अतिकुपोषित बच्चों में सुपोषण प्रबन्ध नवोन्मेषी पहल के अन्तर्गत ज्योतिपथ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर क0 लि0 के सहयोग से आयोजित आहार से उपचार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान 41 अतिकुपोषित बच्चों के माता व पिता को आहार किट का वितरण किया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि, प्रिया यादव ब्लाक प्रमुख शिकोहाबाद, आभा सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, के0पी0 सिंह सी0डी0पी0ओ0 शिको0, आंगनबाडी कार्यकत्री एवं काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।