आज मंगलवार को ग्राम पंचायत दखिनारा, विकास खण्ड शिकोहाबाद में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 के अन्र्तगत विकास खण्ड स्तर पर विभाग द्वारा अति कुपाषित बच्चों मेे सुपोषण प्रबन्धन नवोन्मेषी पहल के दृष्टिगत आहार से उपचार कार्यक्रम की शुरूआत ज्योतीपथ एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कं0लि0 के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम में वोकल से लोकल द्वारा सुपर फूड पोषण किट आहार से उपचार 41अति कुपाषित बच्चों को वितरित की गयी। इस किट में बिस्किट बाजरा एवं आॅर्गेनिक हनी से बना हुआ शहद शुगर फ्री, त्रिफला, आंवला एवं एलोवीरा से बना लिक्विड, काले गेहॅूं का दलिया आदि है। संस्था द्वारा इस किट को संवर्द्धन किट नाम दिया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रसेन जादौन, मा0 सांसद, फिरोजाबाद एवं प्रिया यादव, ब्लाक प्रमुख, शिकोहाबाद के रूप में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह द्वारा किया गया।
जनपद स्तर से मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक एवं खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, शिकोहाबाद एवं विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में विभागीय स्टाॅल भी लगायी गयी, विभाग द्वारा निर्धारित मात्रा में वितरित की जाने वाली सामग्री के लाभों से उपस्थित व्यक्तियों को अवगत कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने उद्बोधन में कुपोषित बच्चे को सुपोषित श्रेणी में कैसे लाया जायें, तथा अति कुपोषित बच्चे, सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र एन0आर0सी0 पर उपचार हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि अतिकुपोषित, सैम श्रेणी के बच्चों को किट प्रदान की जा रही है, उस क्षेत्र की आंगनबाडी कार्यकत्री प्रतिदिन मोनीटरिंग करें तथा पृथक से पंजीका व अभिलेख तैयार करें, बाल विकास परियोजना अधिकारी मुख्यसेविका उस बच्चे में कैसे सुधार लाया जायें, इस कार्य की समीक्षा, निरीक्षण समय-समय पर करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामवासियों को बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं से लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।