आज सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन द्वारा अर्वन हाजिपुरा के मशरूर गंज में डा0 विशम्बर क्लीनिक पर आयोजित वी0एच0एन0डी0 सत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, अर्वन नोडल नितिन जग्गी, यूनिसैफ प्रतिनिधि अनिल शुक्ला (डी0एम0सी0), इमरान (मैडि0आॅफि0) एंव ए0एन0एम0 नीलम यादव उपस्थित रहे। आशा अनम अनुपस्थित थी बताया गया कि वह क्षेत्र में बच्चों को बुलाने गयी हुई हैं। आॅगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती लुबना देर उपस्थित हुईं। बच्चों के बजन एंव लम्बाई मापन हेतु उपकरण मौजूद नहीं थे। इस सम्बन्ध में आंगनबाडी कार्यकत्री को आवश्यक उपकरण रखने हेतु कठोर चेतावनी निर्गत की गयी है। ड्यू लिस्ट के अनुसार 38 लाभार्थी का लक्ष्य बताया गया। मौके पर टीकाकरण हेतु इफा फातिमा पुत्री साइमा पत्नी मुशीर अख्तर को पेन्टा थर्ड व मौहम्मद हुनैद पुत्र मौ0 नफीस माता का नाम वरीशा का पेन्टा सेकेन्ड वैक्सीनेसन किया गया। बच्चों के मापक उपकरण की व्यवस्था पूर्ण कराने व लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों के वेक्सीनेशन पूर्ण कराये जाने के साथ ही वर्तमान में चल रहे विशेष अभियान में वैक्सीनेशन की प्रगति बढाने तथा रिपोर्ट प्रतिदिन समय से प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत अली नगर कैंजरा में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आर0आर0सी0 सेंटर का मान0 ब्लाक प्रमुख फिरोजाबाद की अध्यक्षता में उद्घाटन किया गया। आर0आर0सी सेंटर में 16 वर्मी कम्पोस्ट हाॅद बने जिसमें कैंचुया पालन कराया जा रहा है। प्लास्टिक, काँच, लोहा, गत्ता आदि कचरा हेतु चार सैक्सन बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त चार नाडेफ खाद के गड्डे बनाये गये हैं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए गाॅव में सूखे कूड़े को एकत्रित करने हेतु उपस्थित ग्रामवासियों को जागरूक कर प्रेरित किया गया। ग्राम पंचायत सचिव को आर0आर0सी0 सेन्टर को जल्द से जल्द संचालित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम पंचायत बैंदी में निर्माणाधीन गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। गोआश्रय स्थल हेतु 04 बीघा जमीन उपलब्ध है। मौके पर श्रमिकों की संख्या कम पायी गयी। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या बढाकर कार्य में गति लायें। गौआश्रय स्थल पर पानी की व्यवस्था नहीं है। उपस्थित पंचायत सचिव तृप्ति पाण्डेय एवं प्रधान प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि पानी की व्यवस्था हेतु समर लगवायें जिससे निर्माण कार्य हो सके।
नीरज सिन्हा जिला पंचायत राज अधिकारी, सिद्धार्थ मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान आशा देवी, रक्षपाल सिंह (स0वि0अ0-पं0), सचिव ज्योत्सना अग्रहरि व सचिन कुमार शर्मा कन्सल्टैन्ट इंजीनियर आदि उपस्थि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh