थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 63/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को चोरी के 03 मोबाइल सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरों/ लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.02.2023 को कस्बा जसराना से मोबाईल की दुकान से मोबाईल देखने के बहाने दो अज्ञात चोरो द्वारा तीन अदद मोबाईल चोरी कर लिये गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 063/2023 धारा 379 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद पंजीकृत किया गया था जिसमें सर्विलान्स टीम व थाना जसराना के अथक प्रयास से दिनांक 19.02.2023 को अभियोग से सम्बन्धित चोरी गये 03 अदद मोबाईल व 02 अभियुक्तगण 1. अनुज कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी कमालपुर मई थाना सकीट जनपद एटा 2. विकास कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी कमालपुर मई थाना सकीट जनपद एटा को औछा रोड पर सीता राम राधा कृष्ण उ0मा0 विद्यालय बडा गाँव के पास से गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. अनुज कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी कमालपुर मई थाना सकीट जनपद एटा ।
2. विकास कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी कमालपुर मई थाना सकीट जनपद एटा ।

बरामदगीः-
1-चोरी के 03 मोबाइल ।

पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 063/2023 धारा 379 भादवि थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. सचिन कुमार थानाध्यक्ष थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 नितिन त्यागी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम फिरोजाबाद
3. व0उ0नि0 कृपाल सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
5. म0का0 1008 शबनम जहाँ थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद।
6. का0 494 अकिंत तोमर थाना जसराना फिरोजाबाद।
7. का0 658 धर्मेन्द्र थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh