फिरोजाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अन्तर्गत मेले में भटक रही बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाया ।
दिनाँक 18-02-23 को उपनिरीक्षक अवनीश कुमार, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह एवं एचसी शंकरलाल के साथ छारबाग स्थित भोलेनाथ मंदिर में ड्यूटी पर थे, एक बच्ची जो मेले में कहीं खो गई थी और रो रही थी, उसे चुप करते हुए नाम पूछा जिसने अपना नाम सलोनी बताया उम्र करीब 4 वर्ष, माता पिता का नाम नहीं बता पा रही थी, तब उपरोक्त पुलिस टीम ने तत्काल गहनता से खोज बीन शुरू की और बच्ची की मां गुलशन पत्नी संजय निवासी सोफीपुर थाना बसई मोहम्मद पुर को ढूंढ निकाला और बच्ची को उसकी माँ के सपुर्द किया गया । इस सराहनीय कार्य हेतु बच्ची के परिजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी
About Author
Post Views: 182