थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा चोर भूपेन्द्र को किया गया गिरफ्तार ।
👉अभियुक्त के कब्जे से चोरी गयी एक ई-रिक्शा हुई बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वाहन चोर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व उ0नि0 सुधीर कुमार व उ0नि0 योगेश नागर मय हमराह हैका0 दिलीप कुमार व का0 885 गौरव रावत के द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना टूण्डला क्षेत्र मे दिनांक 11.02.2023 को सड़क किनारे पैराडोर होटल के पास खडी ई-रिक्शा को चोरी करने वाले अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह को आज दिनांक 15-02-2023 को जरौली कला से फिरोजाबाद जाने वाले बाईपास के पास खण्डहर से चोरी गयी ई-रिक्शा बरामदगी के साथ किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
विवरण पूछताछः-
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि वह सडक किन्नारे बिना चालक के खडे छोटे वाहन ई-रिक्शा व ऑटो आदि को मौका पाकर चोरी कर ले जाता है तथा उसके पार्ट्स निकालकर बेच देता है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.भूपेन्द्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी परशुराम कालोनी, रैना थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोगः-
1.मु0अ0सं0 96/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. एक अदद चोरी किया गया ई-रिक्शा बरामद ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगणः-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि सुधीर कुमार चौ0प्र0 राजा का ताल, थाना टुण्डला, फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 योगेश कुमार चौ0प्र0 कस्बा थाना टूण्डला, फिरोजाबाद ।
4. हैका0 संजीव कुमार थाना टूण्डला जिला फिराजाबाद ।
5. का0 885 गौरव रावत थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।