♦️◾जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद महोदय द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद के 12 अपराधियों को 06 माह के लिये किया गया जिलाबदर ।
♦️◾06 माह तक 12 अपराधी रहेगें जिले की सीमा से बाहर ।
♦️◾ जिलाबदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।
♦️◾ जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेशानुसार जिलाबदर किये गये अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है ।
1-शिव कुमार उर्फ शवा पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी लखौआ थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
2-अनिल कुमार पुत्र सरमन सिंह निवासी लखौआ थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
3-इमरान पुत्र सैयद हुसैन निवासी ग्राम ईखू थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4-रामकिशन पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम कोडर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
5-ऐवरन पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम कोडर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
6-सत्ते उर्फ सत्यप्रकाश पुत्र बलवीर निवासी गढी निर्भय थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
7-शीटू पुत्र कालीचरने उर्फ सत्यदेव निवासी जेवडा थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
8-हरिमोहन पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम नगरिया थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
9-दिवारी लाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम ऊधनी थाना मटसेना फिरोजाबाद ।
10-विजयपाल पुत्र रामप्रकाश निवासी नई आबादी खंजापुर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
11-रवि पुत्र गीतम सिंह निवासी दतौजी खुर्द थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
12-बबलू कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी ग्राम रैपुरा थाना रामगढ फिरोजाबाद ।