कल जनपद न्यायालय में 1 लाख वाद निस्तारण लक्ष्य के साथ होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन, वादकारियों की सुविधा के लिए हैल्प डेस्के के साथ हेल्प लाइन नम्बर किया जारी।

माननीय जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह अपर जिला न्यायाधीश द्वारा यह अवगत कराया गया कि बैंक के ऋण सम्बन्धी लगभग 32000 वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है जिसमें प्राधिकरण की तरफ से नोटिस प्रेषित किये गये हैं। बैंक ऋण सम्बन्धी वादों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायालय के प्रांगण में विभिन्न बैंकों के स्टाल लगेंगे, जिसमें वादकारी अपने ऋण सम्बन्धी वाद को समझौते के आधार पर तत्काल समाप्त करा सकते हैं। इसी प्रकार ट्रेफिक चालान एवं परिवहन विभाग से सम्बन्धित चालान के निस्तारण हेतु आने वाले जनमानस की भीड़ को देखते हुए जनपद न्यायालय के सभागार के बाहर स्थित प्रवेश द्वार पर ट्रैफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग से सम्बन्धित स्टालों की स्थापना की गयी है जहाँ पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से तीन कम्प्यूटर सिस्टम एवं परिवहन विभाग की ओर से एक कम्प्यूटर सिस्टम लगाया जायेगा जिससे आने वाली वादकारियों व जनमानस को परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह अपर जिला न्यायाधीश द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि 11 फरवरी को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रशासन द्वारा राजस्व के 17853 वाद, अन्य विभागों द्वारा 59227 बाद चिन्हित किये गये हैं तथा बैंक ऋण सम्बन्धी 32199 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं, न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में 6972 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं, मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण द्वारा 112 वाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं, परिवार न्यायालयों के वैवाहिक वादों में कुल 1527 बाद निस्तारण हेतु चिन्हित किये गये हैं। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, अन्य विभाग, न्यायालय एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सहित 1 लाख वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। प्राधिकरण के सचिव यजुवेन्द्र विक्रम सिंह अपर जिला न्यायाधीश यह भी अवगत कराया गया है कि अपने मामलों के निस्तारण के सम्बन्ध में यदि किसी पक्षकार का परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह प्राधिकरण के कार्यालय को बतौर हेल्प लाइन के रूप में प्रयोग कर सकते हैं, हेल्प लाइन का नंबर 05612-285522 यह है। प्रातः 09.30 से लेकर सायं 05.30 तक उक्त नंबर पर पैरा विधिक स्वयं सेवक की डयूटी लगायी गयी है। प्राधिकरण के सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व सरकार के समस्त विभागों से सहयोग की अपेक्षा की गयी है। फिरोजाबाद की जनता को अपने मामले उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में समाप्त कराने हेतु प्रेरित किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh