फिरोजाबाद। सड़क सुरक्षा माह-2023 के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में जनपद स्तर पर सबसे सर्वश्रेष्ठ मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करने वाले हिमांशु शर्मा डीएवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद, लक्ष्मी पंत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला, सरिता यादव बीडीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज शिकोहाबाद को डीआईओएस निशा आस्थान ने प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया 5 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया था। जिनमें मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करने वाले हिमांशु शर्मा को सम्मानित किया गया है। हिमांशु शर्मा ने बताया कि कॉलेजों में यातायात नियमों के संबंध में निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, स्लोगन, क्विज प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, रैली आदि का का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर नोडल अधिकारी केके यादव ने कहा कि सभी का जीवन अनमोल है। इसलिए वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें। कार्यक्रम में केके यादव, सरिता यादव, लक्ष्मी पंत, दीपचंद्र, तरुणा सिंह, राजेश शर्मा आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मंदिर से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर अनवारण करते हुए एक बाल अपचारी को एक अदद लोहे की हथौड़ी व 1500 रूपये सहित पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है