एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे विवेचना निस्तारण अभियान के क्रम में माह जनवरी में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किया गया है 917 विवेचनाओं का निस्तारण ।

 🔖अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में सिटी सर्किल के थानों द्वारा किया गया है 350 विवेचनाओं का निस्तारण ।

 🔖अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में ग्रामीण सर्किल के थानों द्वारा किया गया है 567 विवेचनाओं का निस्तारण ।

 🔖जनवरी 2023 में लम्बित 1852 विवेचनाओं में से 917 विवेचनाओं का किया गया निस्तारण…

 🔖870 मामलों में पुलिस ने लगायी चार्जशीट, 47 मामलों में प्रेषित की एफआर…

 🔖शेष विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी विवेचकों को एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा दिए गये हैं आवश्यक दिशा-निर्देश…..

 🔖विवेचना निस्तारण अभियान जनपद में लगातार जारी जिससे पीडित को समयबद्ध न्याय एवं अपराधी को सजा मिल सके ।

जनपद में विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा विवेचना निस्तारण अभियान प्रचलित है जिसमें सभी विवेचकों को विवेचनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए वादी को न्याय एवं अपराधी को सजा दिलाना है । इसी क्रम में माह जनवरी में कुल जनपद के समस्त थानों में 917 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया है । जिसमें सिटी सर्किल के थानों द्वारा 350 विवचनाओं एवं ग्रामीण सर्किल की 567 विवचनाओं का सफल निस्तारण किया गया है । जनवरी 2023 में लम्बित 1852 विवेचनाओं में से 917 विवेचनाओं का निस्तारण करते हुए 870 मामलों में पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय में चार्जशीट एवं 47 मामलों में एफआर प्रेषित की गयी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा प्रतिदिन स्वंय जनपद में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर मॉनीटरिंग की जा रही है । लापरवाही बरतने वाले विवेचकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है । जनपद में विवेचना निस्तारण अभियान लगातार जारी है । समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्रथम प्राथमिकता है जिससे वादी को समयबद्ध न्याय एवं अपराधी को सजा मिल सके ।

🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।🚔

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मंदिर से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर अनवारण करते हुए एक बाल अपचारी को एक अदद लोहे की हथौड़ी व 1500 रूपये सहित पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है