-बैठक में आगामी आयोजनों को लेकर तैयार की रूपरेखा
टूंडला। बुधवार को टूंडला प्रेस क्लब की बैठक हाईवे रीजेंसी पर हुई। बैठक में आगामी आयोजनों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। वहीं जनहित के कार्यो में पत्रकारों के योगदान के बारे में बताया गया।
संरक्षक राजू उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार जनता की आवाज बनकर उसे प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है। उनकी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवाज उठाता है। आगे भी सभी पत्रकार साथी मिलकर जनता की आवाज को बुलंद करने का काम करते रहेंगे। अध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि बदलते परिवेश में कोई भी अपनी आवाज को उठा सकता है। सोशल मीडिया के जरिए कोई भी अपनी बात को अधिकारियों और मीडिया तक पहुंचा सकता है। कुछ लोग भी अब समय के साथ हाईटेक हुए हैं। वह अपनी विभिन्न समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए अधिकारियों तक पहुंचाते हैं और उनकी समस्याओं का निदान भी होता है। सचिव बृजपाल परमार ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। उसे जो दिखाई देता है, वह उसकी तह में जाकर जनता के सामने पेश करने का काम करता है। उन्होंने पत्रकारों की साफ सुथरी छवि को बनाए रखने में सभी से योगदान देने की अपील की। इस मौके पर होली के त्योहार पर होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष सोमेंद्र पोनियां, महेश ठेनुआ, संतोष शर्मा कोषाध्यक्ष, महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह, विवेक शर्मा, महासचिव संजय शर्मा, अंकित श्रोतिया, सहसचिव रामपाल सिकरवार, संगठन मंत्री गुलाब सिंह के अलावा मनीष चैधरी, राष्ट्रदीप जैन, आशीष पचैरी, लक्ष्य अमर टैगोर, जितेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।