फिरोजाबाद। अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए युवक ने अपने घर से ही लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए एक लाख की नकदी सहित माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र का है। मोहल्ला हुसैनी निवासी फरहत अली ने 28 जनवरी को घर से चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मंगलवार को पुलिस ने आसफाबाद चैराहा के निकट लालपुर रोड से उसके पुत्र अरबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था। 27 जनवरी की रात परिजन शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस बीच मौका पाकर पड़ोसी की छत से होते हुए अपने घर में घुस गया। ऊपर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर सोने के आभूषण का सेट, अंगूठी सहित अन्य सामान और दस हजार रुपये की नकदी चुरा कर भाग गया। जेवरात बेचकर एक एप्पल कंपनी की घड़ी और मोबाइल खरीदा। बाकी रुपयों से दोस्त का उधार चुकता कर दिया। परिजनों ने घर में चोरी होने की शिकायत पुलिस में की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी। एसपी सिटी सर्वेश मिश्र ने बताया कि युवक कब्जे से एक लाख की नकदी, सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। साथ ही आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh