थाना टूण्डला पुलिस द्वारा फ्लिपकार्ट की गाडी में से चोरी करने वाले 04 अभियुक्तगण को चोरी गये माल तीन बोरा प्लास्टिक के (28,24,08 कुल 60 पैकिट/डिब्बे), एक प्लास, चावी पोना टाइप, एक पेचकस, व कुल 3600 रु0 नगद के सहित किया गिरफ्तार
दिनांक 05.02.2023 को श्री भुपेन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द राम निवासी नन्दगाँव थाना बरसाना जिला मथुरा ने थाना टूण्डला पर सूचना दी कि वह तैजस कारगो इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा फ्लिपकार्ट इंस्टाकार्ट प्रा0लि0 के सामान की डिलिवरी हेतु देखरेख करता है दिनांक 01.01.2023 को गाडी सं0 एचआर 55 एएफ 9111 गोवाहाटी से जयपुर के लिए सामान लेकर रवाना हुई थी गाडी के चालक परिचालक ने गाडी को टूण्डला में खडी होना बताकर अपने फोन बंद कर लिए हमने गाडी के पास आकर देखा तो गाडी की सील टूटी मिली तथा गाडी मे से काफी सामान कम मिला जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 76/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।
घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा दो टीमो को गठन किया गया दिनांक 05.02.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक टूण्डला द्वारा मय टीम के घटना में संलिप्त अभियुक्तो को चैकिंग के दौरान बनकट की तरफ से हाइवे की ओर जाने वाली सडंक पर मय माल के गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण से पुछताछ कर वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी का दिनांक /समय /स्थान
05.02.2023 समय 20.45 बजे बनकट मोड
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. साजिद पुत्र बिल्ला उर्फ अली मौहम्मद निवासी लेवडा थाना कामा जनपद भरतपुर जाति मेव उम्र करीब 26 वर्ष
2. साहिल पुत्र वहीद निवासी लेवडा थाना कामा जनपद भरतपुर जाति मेव उम्र 21 करीब
3. साहून पुत्र रसूल निवासी पिनगंवा थाना पिनगंवा जिला नूह (हरियाणा) जाति मेव उम्र करीब 30 वर्ष
4. आकिल पुत्र नवाब निवासी छिछरावडी थाना कामा जनपद.भरतपुर जाति मेव उम्र करीब 22 वर्ष
विवरण पूछताछ —-
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि वह फ्लिपकार्ट एमाजोन आदि की गाडीयो में से ड्राइवर कन्डेक्ट्रर से मिलकर गाडी के अन्दर रखे सामान को चोरी करते है इस गाडी में से भी हम लोगो ने चोरी की है अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है । जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।
आपराधिक इतिहास-
1. साजिद पुत्र बिल्ला उर्फ अली मौहम्मद निवासी लेवडा थाना कामा जनपद भरतपुर जाति मेव उम्र करीब 26 वर्ष
1. मु0अ0सं0 76/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. साहिल पुत्र वहीद निवासी लेवडा थाना कामा जनपद भरतपुर जाति मेव उम्र 21 करीब
1. मु0अ0सं0 76/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. साहून पुत्र रसूल निवासी पिनगँवा थाना पनगवा जिला नूह (हरियाणा) जाति मेव उम्र करीब 30 वर्ष
1. मु0अ0सं0 76/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4. आकिल पुत्र नवाब निवासी छिछरावडी थाना कामा जनपद.भरतपुर जाति मेव उम्र करीब 22 वर्ष
1. मु0अ0सं0 76/2023 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. चोरी मे गये 3600 रूपये नगद
2. 4 अदद लोहे की सील टूटी हुई जिनकी पेन्दी पर अग्रेजी मे FLIPCART लिखा है कुछ न0 मिटे हुए अंत मे 60,61,62,63 न0 अंकित है
3. एक प्लास्टिक का बोरा अग्रेजी मे ECART काले रंग जिसमें कुल 28 डिब्बे व एक सील टूटी हुई सफेद रंग की जिसके पीछे Ekart व UNB11724261-22 व एक तरफ दिनाँक 2023-02-01 आदि की चिट चुपकी है
4. एक बोरी प्लास्टिक में 8 सीलबन्द पैकेट व डिब्बे जिसमे एक सील प्लास्टिक की सफेद रंग की जिसके पीछे Ekart व UNB14735253-22 दिनाँक 02/02/2023 की चिट लगी है
5. एक सफेद रंग का प्लास्टिक की बोरी जिसमें 24 डिब्बे व पैकेट है जिसके भीतर एक सफेद रंग की सील जिसके पीछे जिसके पीछे Ekart व UNB14966030-22 दिनाँक 01/02/2023 की चिट लगी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सन्तोष गौतम थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
3. का0 468 कपिल कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4. का0 830 कृष्णपाल सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
5. है0का0 68 अमित कुमार गौतम थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
6. है0का0 राजकुमार शर्मा थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।