पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पत्नी के हत्या का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार पैर में लगी गोली पुलिस पर की थी फायरिंग पुलिस की जबाबी फायरिंग में इनामी बदमाश घायल हॉस्पिटल में
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला किला में जून 2022 माह में अपनी पत्नी नेहा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी तभी से बांछित था मुखिबिर कि सूचना मिली कि आरोपी इनामी बदमाश अक्षय पुत्र राम किशन नगला किला क्षेत्र में है भूड़ा नहर पुल से छीछामयी नहर पुल की तरफ जा रहा है किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है पुलिस ने घेरा बंदी की तो शक हो जाने पर पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की पुलिस की जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली अक्षय के पैर में लगी और गिर पड़ा पुलिस ने हिरासत में लेकर शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सलाय शिकोहाबाद लायी जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद रेफर कर दिया