वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारिओं ने फ़िरोज़ाबाद जिला अस्पताल परिसर मे हंगामा कर नारेबाजी, आरोप है पीछे दो माह से वेतन नहीं मिला है और नौकरी से हटाने की धमकी दी जा रही है
वीओ -जिला अस्पताल परिसर मे हंगामा कर नारेबाजी करते लोग सफाई कर्मचारी है, यह सभी लोग फ़िरोज़ाबाद अस्पताल मे सफाई कर्मचारी के पद पार तैनात है, शुक्रबार की सुबह करीव 11 बजे वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारीयों ने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया, आरोप है दो माह से उन्हें सेलरी नहीं मिली है और जिला अस्पताल सुपर वाइजर द्वारा नौकरी से हटाने की धमकी दी जा रहे है, ऐसे मे उनके परिवार पालन पोषण नहीं हो पा रहा है,
About Author
Post Views: 243