थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा दो चोरों को चोरी के माल सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में दिनांक 02.02.2023 को थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा बाबा टीकम सिंह डिग्री कालेज के पास कल्लूपुरा रोड खैरगढ से दिनांक 30.01.2023 को थाना खैरगढ पर वादी श्री हजारी खाँ पुत्र महमूद खाँ नि0 हाथवन्त थाना खैरगढ फिरोजाबाद द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 26/23 धारा 454/380/411 भादवि से संबन्धित अभियुक्त 1. विमल उर्फ बाबुद्दीन खां पुत्र सकूर खां निवासी हाथवन्त थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष व 2. मुकेश पुत्र शान्ति लाल यादव निवासी पीपल वाली गली राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी किये गये पाँच हजार रुपये नगद, एक सोने की अंगूठी व एक जोडी चाँदी की पाजेब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1.विमल उर्फ बाबुद्दीन खां पुत्र सकूर खां निवासी हाथवन्त थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद
2. मुकेश पुत्र शान्ति लाल यादव निवासी पीपल वाली गली राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण-
1. एक जोडी पाजेव चाँदी की
2. एक अंगूठी सोने की
3. पाँच हजार रुपये नगद
अपराधिक इतिहास—
(A). विमल उर्फ बाबुद्दीन खां पुत्र सकूर खां निवासी हाथवन्त थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद—
1. मु0अ0सं0 26/23 धारा 454/380/411 भादवि थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 222/18 धारा 376 भादवि थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
(B). मुकेश पुत्र शान्ति लाल यादव निवासी पीपल वाली गली राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद—
1. मु0अ0सं0 26/23 धारा 454/380/411 भादवि थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 415/22 धारा 279/338 भादवि थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबा ।
3. मु0अ0सं0 35/20 धारा 2/3 गैंग0एक्ट थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष विनोद कुमार थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 अनिल कुमार शर्मा थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद
4. का0 384 प्रेमसिंह, 5-का0 1497 मुकम्मिल हसन थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद ।