आरएसएस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन

(सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर निकाली गई रैली, स्कूली बच्चे भी हुए शामिल)

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 126 वीं जयंती सोमवार को नगर में पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर आरएसएस द्वारा सुभाष चौक पर पहुँचकर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वक्ताओं ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को याद किया गया। वही सतीश समर्थ ने कहा कि हम सबको मिलकर भारत को दुनिया में एक स्थान दिलाना है। इसके लिए जिन्होंने देश के लिए जीवन दिया है, उनको याद करना होगा। बचपन में ही नेताजी को परिवार के संस्कार और शिक्षकों की जो शिक्षा मिली, उनके चलते उनकी समाज के प्रति संवेदना थी। उसी का उत्तम विकास करते हुए नेताजी ने देश के लिए अपना समर्पण किया। बता दे इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूली बच्चो द्वारा नगर में रैली निकाली गई। यह रैली सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर इटावा रोड होते हुए नगर के विभिन्न विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस अवसर पर सतीश समर्थ प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख, संजीव जिला सह संघचालक, मदनलाल शास्त्री जिला प्रचारक, मोहन शिवहरे जिला संयोजक कुटुंब प्रबोधन, गौरव नगर नगर प्रचारक,सागर गुप्ता,चेयरमैन सोनी शिवहरे, अभिषेक कठेरिया,श्याम गुप्ता,नितिन मिश्रा सहित आदि लोग शामिल रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh