थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा भिन्न- भिन्न मुकदमों में वाँछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वारण्टी / वाँछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मु0अ0सं0 47/23 धारा 457/380 भादवि0 में वांछित अभियुक्त दिलशाद उर्फ करुआ पुत्र रज्जाक खाँ निवासी हंसवाहिनी स्कूल के पास हुमायूँपुर थाना दक्षिण को उमा ग्लास फैक्ट्री के पास से व मु0अ0सं0 63/22 धारा 379/411 भादवि0 में वाँछित अभियुक्त यूनूस खां पुत्र जुम्मन खां निवासी दिनोली थाना टुण्डला को नगला भाऊ से गिरफ्तार किया गया है । दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. दिलशाद उर्फ करुआ पुत्र रज्जाक खाँ निवासी हंसवाहिनी स्कूल के पास हुमायूँपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. यूनूस खां पुत्र जुम्मन खां निवासी दिनोली थाना टुण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

अभियुक्त यूनुस खाँ से बरामदगीः-
1. चोरी की एक गाटर ।
2. एक चैनल लोहा ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 अनिल कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. है0का0 44 मनोज कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 839 कोमल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh