सराहनीय कार्य दिनांक 24-01-2023 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स उ0प्र0 , आगरा जोन आगरा व थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा अन्तर्राज्जीय गिरोह के 05 नफर अभियुक्तों को 1.50 क्वींटल अवैध गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 75 लाख रुपये व प्रयोग मे लाई गई 01 अदद स्कार्पियो व 01 अदद टाटा ट्रक कैटर के साथ किया गया गिरफ्तार ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश व श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एन्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स उ0प्र0 के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध मादक पद्रार्थो की तस्करी के विरुद्द चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद व क्षेत्राधिकारी एनटीएफ आगरा यूनिट , जोन आगरा के नेतृत्व में शिकोहाबाद पुलिस टीम / एनटीएफ टीम द्वारा दिनांक 23.01.23 को मुखबिर खास की सूचना पर 05 अभियुक्तगणो के किया गिरफ्तार जिनके द्वारा ओडिसा से स्कार्पियो गाडी व टाटा कैंटर मे छिपाकर तस्करी कर लाए जा रहे 150 किलो 200 ग्राम अवैध गांजे को किया गया बरामद जिसकी अंतरास्ट्रीय कीमत लगभग 75 लाख रुपये है, जिसके संबंध मे थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 65/23 धारा 8/20/29/37/60 NDPS ACT कराया गया पंजीकृत ।
पूछताछ विवरण –
• गिरफ्तार अभियुक्तणो ने पूछताछ मे बताया कि विपिन पंडित द्वारा उनके साथ ओडिसा से तस्करी कर लाया जा रहा था अवैध गांजा जिसे जनपद फिरोजाबाद आगरा व मथुरा मे थी खपाने की योजना।
• गोलू उर्फ मोरद्ज व विपिन पंडित है गैंग माफिया जो पूर्व मे भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे जा चुके है जेल ।
• नमक के बोरो के बीच मे औडिसा से छिपाकर लाया जा रहा था गांजा ।
• पकडे जाने के डर से विपिन पंडित आगे चलकर अलग गाडी से करता था रेकी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- विवेक कुमार पुत्र सतीश चन्द्र नि0 नगला ताल थाना सासनी जनपद हाथरस ।
2. गोलू उर्फ गौतम पुत्र ज्ञान सिंह नि0 नगला ताल थाना सासनी कोतवाली हाथरस।
3. हसीन खान पुत्र साहबुद्दीन खान नि0 ग्राम जसराना थाना सासनी कोतवाली जिला हाथरस ।
4. अजय कुशवाह पुत्र बालाप्रसाद कुशवाह नि0 ग्राम खेडा गनेशपुर थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद
5. रामअवतार पुत्र हरप्रसाद नि0 धुर्रा प्रेम नगर थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ
वांछित अभियुक्त –
1-विपिन पंडित पुत्र हरिदास नि0 ग्राम बिघैपुर थाना सासनी जनपद हाथरस ।
बरामदगी विवरणः-
1. 150 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जिसकी बाजार मे अन्तार्ष्टीय कीमत लगभग 75 लाख रुपये
2. एक अदद MAHINDRA SCORPIO गाडी न0 UP86W0702
3. एक अदद टाटा कैंटर न0 UP81DT1409
आपराधिक इतिहास मोरदव्ज उर्फ गोलू
1.मु0अ0सं0 36/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना महुआ जनपद अलीगढ
2-मु0अ0सं0 37/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना महुआ जनपद अलीगढ
3- मु0अ0सं0 172/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सासनी जनपद हाथरस.
4-मु0अ0सं0 65/23 धारा 8/20/29/37/60 NDPS ACT थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास विपिन पंडित –
01. 160/19 धारा 8/20/60 NDPS ACT थाना सैंया जनपद आगरा
02. 201/21 धारा 8/20 NDPS ACT थाना सासनी जनपद हाथरस
03. मु0अ0सं0 65/23 धारा 8/20/29/37/60 NDPS ACT थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक पवन कु0 शर्मा एनटीएफ यूनिट आगरा ।
3. उ0नि0 पवन कु0 सैनी , एनटीएफ यूनिट आगरा ।
4. उ0नि0 विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद ।
5. है0का0 राजू त्यागी , एनटीएफ यूनिट आगरा ।
6. है0का0 अवनीश कुमार , एनटीएफ यूनिट आगरा ।
7. का0 प्रेम नारायण , एनटीएफ यूनिट आगरा ।
8. का0 वसीम अकरम, एनटीएफ यूनिट आगरा ।
9. का0 प्रेम चन्द कुमार , एनटीएफ यूनिट आगरा ।
10. चा0 अवनीश कुमार , एनटीएफ यूनिट आगरा ।
11. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद
12. हो0गा0 कौशल किशोर ।