सडक सुरक्षा माह के दौरान गोपाल स्वीट्स के पास अवैध रुप से खड़े वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।

नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध की गयी बड़ी कार्यवाही, 03 वाहन सीज व 41 वाहनों का किया गया चालान ।

यातायात सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज दिनांक 23-01-2023 को यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत सेन्टर चौराहे, गोपाल स्वीट्स, आर्चिड मॉल के पर अभियान चलाया गया । इस दौरान सड़क पर अवैध रुप से नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 03 वाहनों को सीज व 41 वाहनों का चालान किया गया । साथ ही कुछ वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया गया । क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा बताया गया कि जनपद में अभियान लगातार जारी है । यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध जनपद में लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार