फिरोजाबाद। सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेताजी हम लोगों के आदर्श हैं, ऐसे क्रांतिकारी कि आज हम जयंती मना कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, मुकेश बघेल, रामकुमार, विपिन, रोहित, सलमान आदि मौजूद रहे। वहीं कुलश्रेष्ठ महासभा व समाजसेवियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण कर नमन किया। इस दौरान विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, डा.. राजेश कुलश्रेष्ठ, विनय अग्रवाल, सुभाष दीक्षित, अरुण जैन, धर्मेंद्र शर्मा, बबलू चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया, शम्भू दयाल, संजीव, विजय प्रकाश, श्याम कुमार, धर्मेंद्र, नीरज, सर्वेश, सुनील, ज्ञान श्रीवास्तव, अभिषेक चंचल क्रांति, अनुपमा शर्मा आदि रहे।