♦️🔹 थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन के मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्तों राजेन्द्र व मनोज को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अवैध खनन पूर्णतः बन्द करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा थाना लाइनपार पर पंजीकृत मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्तों 1.राजेन्द्र सिंह व 2. मनोज को दिनाँक 21.01.2023 ग्राम रुपसपुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्य़वाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणः-
1.अभि0 राजेन्द्र सिंह पुत्र गंगाप्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी ठार कठेघर ग्राम गुदाऊ थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास—
1.मु0अ0सं0 150/22 धारा 379 भादवि व 21(4) खान व खनिज अधिनियम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 04/23 धारा 379/411 भादवि व 21(4) खान व खनिज अधिनियम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 07/23 धारा 353/379/411 भादवि व 21(4) खान व खनिज अधिनियम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 330/15 धारा 135 वि0अधि0 थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 231/21 धारा 26/52 भारतीय वन अधि0 थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 52/20 धारा 188 भादवि थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 21/19 धारा 60 EX ACT थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2.अभि0 मनोज पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासीगण ठार कठेघर ग्राम गुदाऊ थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास—
1.मु0अ0सं0 150/22 धारा 379 भादवि व 21(4) खान व खनिज अधिनियम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 04/23 धारा 379/411 भादवि व 21(4) खान व खनिज अधिनियम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 07/23 धारा 353/379/411 भादवि व 21(4) खान व खनिज अधिनियम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण
1. प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री कृष्णकुमार गौतम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4. का0 820 राहुल चौधरी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5. का0 1108 अभिषेक कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
6. का0 353 जितेन्द्र सिंह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।