📌 थाना टूण्डला पुलिस व एसओजी / सर्विलांस टीम द्वारा अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

🔖 अभियुक्तगणो के कब्जे से चोरी की गयी एक आईसर कैन्टर व थाना टूण्डला से चोरी की गयी कैन्टर का सामान, नकदी कुल 68000 हजार रूपये, 02 मोबाइल व अवैध असलहे बरामद किए गए हैं ।

🔖 पकंडे गये अभियुक्तगण सडक किनारे खडे बडे माल वाहक वाहनों की चोरी की घटनाओं को देते थे अन्जाम ।

दिसम्बर 2022 में थाना टूण्डला व थाना पचोखरा क्षेत्र से 02 कैंटर चोरी हो गए थे जिनके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 858/2022 धारा 379 भादवि व थाना पचोखरा पर मु0अ0स0 245/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था । घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में 04 टीमों का गठन किया गया था ।

इसी क्रम में दिनांक 20-01-2023 को क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम व एसओजी / सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बडा चौराहे से कैंटर चोरी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के 04 शातिर अभियुक्तों को चोरी की गयी कैन्टर, नकदी कुल 68000 हजार रूपये, 02 मोबाइल व अवैध असलहों व दूसरे चोरी किए गए कैंटर के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. आजाद पुत्र मुनीराम नि0 मुराहर थाना सिवालाकला जिला बिजनौर ।
2. मौलवी यादव पुत्र छदमी नि0 खिरनी थाना कैला देवी जिला सम्भल ।
3. सैगुल पुत्र जलील अहमद नि0 सैफ का सराय थाना कोतवाली जिला सम्भल ।
4. शावेस पुत्र मुन्ने नि0 करोला थाना कटघर जिला मुरादाबाद ।

नाम पता फरार अभियुक्तः-
1. बब्लू पुत्र यासीन निवासी कस्वा व थाना भौजपुर जिला मुरादाबाद ।

विवरण पूछताछ —-
अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने जनपद से दूर के जनपदों मे शाम को जाते थे तथा रात्रि में घूम फिर कर सडक किनारे खडे वाहनों को तलाश करते थे तथा जिस गाडी के केबिन मे चालक नहीं सोया होता था उस गाडी को सभी लोग मिलकर चोरी कर उसके इन्जन नम्बर चैचिस नम्बर व गाडी का हुलिया बदलकर उसको अन्य राज्य में बेच देते थे तथा अभियुक्तगण द्वारा थाना क्षेत्र टूण्डला व पचोखरा मे चोरी की घटनाओं का इकबाल किया गया । अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जो पूर्व मे भी जेल जा चुके है ।

आपराधिक इतिहास-
आजाद पुत्र मुनीराम नि0 मुराहर थाना सिवालाकला जिला बिजनौरः-
1-मु0अ0स 858/2022 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0 245/2022 धारा 379/411 भादवि थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0स0 046/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0स0 045/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/465 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

2-मौलवी यादव पुत्र छदमी नि0 खिरनी थाना कैला देवी जिला सम्भलः-
1-मु0अ0स 858/2022 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0 245/2022 धारा 379/411 भादवि थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0स0 047/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4-मु0अ0स0 045/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/465 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

सैगुल पुत्र जलील अहमद नि0 सैफ का सराय थाना कोतवाली जिला सम्भल–
1-मु0अ0स 858/2022 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0 245/2022 धारा 379/411 भादवि थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0स0 045/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/465 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

4-शावेस पुत्र मुन्ने नि0 करोला थाना कटघर जिला मुरादाबादः-
1-मु0अ0स 858/2022 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2-मु0अ0स0 245/2022 धारा 379/411 भादवि थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद ।
3-मु0अ0स0 045/2023 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/465 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद

5-बब्लू पुत्र यासीन निवासी कस्वा व थाना भौजपुर जिला मुरादाबाद (फरार)
1-मु0अ0स 858/2022 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरणः-
1. एक आयसर कैन्टर ।
2. एक टूल बांक्स ।
3. कुल 68000 हजार रूपये ।
4. 01 तंमचा नायाजय 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
5. 01 तंमचा नाजायज 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
6. 02 मोबाइल बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1-प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद
2.प्र0नि एसओजी श्री आलोक कुमार मिश्रा ।
3.प्र0 सर्विलान्स सैल उ0नि0 श्री नितिन त्यागी
4-हैका0 दिलीप कुमार थाना टूण्डला, 5-हैका0 जयनारायण (एसओजी), 6-हैका0 अनिल कुमार (सर्विलान्स)
7.का0 प्रवीण कुमार (सर्विलान्स),8.का0 रघुराज सिह (सर्विलान्स),9.का0 देवेन्द्र सिह (सर्विलान्स)
10.का0 कृष्ण कुमार (सर्विलान्स),11.का0 पवन कुमार (एसओजी ),12.का0 जयप्रकाश (एसओजी),13.का0 लोकेश गौतंम (सर्विलान्स),14. का0 123 भूपेन्द्र सिंह

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार